भोपाल स्टेशन पर बढ़ी भीड़, यूपी जाने वाली ट्रेनों में एसी-स्लीपर कोच की हालत भी जनरल जैसी; सुरक्षा की कमी

Crowd increased at Bhopal station, condition of AC-sleeper coaches in trains going to UP is also like general coaches; lack of security

भोपाल,18 फ़रवरी 2025/ सोमवार दोपहर 3:01 बजे का समय था। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, पहले से भरी हुई इस ट्रेन में भोपाल स्टेशन से हजारों यात्रियों ने चढ़ने की कोशिश की। जिसमें से केवल 20 प्रतिशत लोग ही ट्रेन में चढ़ सके, बाकी के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके। इस दौरान कुछ लोग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते दिखे। जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

बता दें कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 14 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। इनमें 4 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि प्रशासन ने 15 घायलों की सूची जारी की है। इसी बीच भोपाल रेल मंडन ने भी जवानों की चौकसी बढ़ाने की बात कही थी। मगर ग्राउंड जीरो पर हजारों लोगों के बीच में सिर्फ एक ही जवान दिखाई दिया। जो पूरी तरह से नियंत्रण करने में बेबस नजर आया।

चेन खींचकर उतरे यात्री
दो मिनट का हॉल्ट लेकर जब ट्रेन आगे बढ़ी तो एक महिला ने रोना शुरू कर दिया। जिसके बाद दूसरे यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची। अंशिका साहू ने बताया कि, मेरी मां, बहन उतर गईं, मैं नहीं उतर पाई। वहीं एक अन्य महिला यशोदा ने बताया कि, वह भी चेन खींचकर उतरी हैं। इसके अलावा एक अन्य महिला ने बताया कि, वह चढ़ तो गई थी, मगर लोगों ने उन्हें बाहर धक्का दे दिया। जिसके चलते उनको यहीं उतरना पड़ा। वहीं कुछ महिलाएं चीखती हुई नजर आईं।

रेलवे के सभी दावे फीके

रेलवे के सुरक्षा दावे भोपाल स्टेशन पर फीके नजर आ रहे हैं। रेलवे के अनुसार, रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान 24 घंटे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं और स्टेशन और ट्रेनों में नियमित गश्त, बैग चेकिंग, विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है। मंडल के 375 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी में लगे हैं।

लेकिन भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर सुरक्षा व्यवस्था की आगर बात करें तो हजारों की भीड़ केवल एक सुरक्षाकर्मी के हवाले थी। कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि, उनके अधिकांश स्टाफ का ध्यान शाम के समय होता है और भोपाल स्टेशन पर एक समय में 13 से अधिक जवान तैनात रहते हैं।

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में 25% तक वृद्धि
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, एक ओर महाकुंभ में शामिल होने के लिए यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है, तो दूसरी ओर कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की भीड़ को और बढ़ा दिया है। सोमवार को भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में 22 से 25 प्रतिशत तक इजाफा दर्ज किया गया। यही स्थिति रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी देखने को मिली, जहां भारी भीड़ बनी रही।