ऐतिहासिक जीत पर भाजपा की विजय आभार रैली, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी ने जनता का जताया आभार

BJP's Vijay Aabhar Rally on historic victory, Industry Minister Shri Lakhan Lal Devangan and newly elected Mayor Sanju Devi expressed gratitude to the public

  सीतामणी से पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड होते हुए टीपी नगर चौक तक रैली में जगह–जगह विभिन्न संघठनों ने किया स्वागत और अभिन्दन
 
कोरबा। कोरबा नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को विजय आभार रैली में नगर विद्यायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने शहर की जनता, समर्पित कार्यकर्ताओं एवं समर्थन देने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।


श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत जनता के अपार विश्वास, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों और एक साल में 400 करोड़ के कार्यों का प्रमाण है। यह चुनावी परिणाम केवल एक जीत नहीं, बल्कि विकास, सुशासन और विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता का विश्वास खो दिया है। उनकी नीतियां और कार्यप्रणाली जनता के हितों के विपरीत रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप जनता ने उन्हें नकार दिया है।इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यच प्रफुल्ल तिवारी, देवेंद्र पांडेय, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन, वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद अशोक चावलानी, नरेंद्र पाटनवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह,मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, डॉ राजेश राठौर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, वैभव शर्मा, अनिल यादव, विशाल सचदेवा, अभिषेक पालीवाल सहित अधिक संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


   0 भाऊक हुई महापौर संजू देवी, बोली आपका सभी के अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार
    आभार रैली में पुराना बस स्टैंड में वार्ड क्रमांक 6, 7 समेत अन्य के पार्षद नूतन सिंह, धनश्री साहू व भाजपा के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भाऊक हो गईं। उन्होने सभी का आभार जताते हुए सभी का अभिवादन किया। कहा की माननीय उद्योग मंत्री के नेतृत्व में शहर के सभी नागरिकों के सहयोग से कोरबा शहर को सुंदर और सुवस्थित करने का संकल्पत होकर कार्य किए जायेंगे।

इन्होने किया स्वागत
 


  जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कृष्णा ग्रुप के संचालक राजा मोदी, जिला ऑटो संघ, जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी समेत वार्डों के आम जनमानस ने जगह जगह स्वागत किया।