दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जंगल में मिला 20 वर्षीय युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Suspected of murder after rape, body of a 20-year-old girl found in the forest, sensation spread in the area

मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के जंगल में अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय मजदूरों ने घटना की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मार्ग कालिंजर से 5 किलोमीटर अंदर जंगल में एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव मिला। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फिलहाल पुलिस युवती के शव की शिनाख्त करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि, युवती के शरीर में चोट के निशान है। आशंका जताई जा रही है कि चोट गिरने या फिर युवती से दुष्कर्म कर उसे घायल करने के बाद मौत के घाट उतारा गया है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।