कुम्भ सड़क हादसे के मृतकों के निवास पहुंच, उद्योग मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, सभी 10 परिवार जनों को 1–1 लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान

Industry Minister paid tribute to the victims of Kumbh road accident by reaching their residence, announced to give Rs. 1 lakh each as compensation to all 10 families

कोरबा। . दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 लोगों की कुम्भ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में दुखद निधन के पश्चात रविवार की देर रात सभी के शव कोरबा लाये गए। सोमवार की सुबह नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सभी शोकाकुल परिवार के निवास पर पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक संतृप्त परिवार जनों से भेंट कर अपनी सवेंदना प्रकट की। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने अपने सवेक्छानुदान मद से सभी 10 मृतकों के परिवार जनों को 1—1 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।
मिडिया से चर्चा करते हुए श्री देवांगन ने कहा की यह हृदयविदारक घटना थीं। मृतकों में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता भी थे। श्री देवांगन ने कहा की सभी शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद के लिए प्रयास किए जायेंगे।

मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वे हादसे की भयावहता को देखकर पूरी तरह से सदमे में थे। सभी मृतकों के परिजनों का कहना था कि यह घटना उनके लिए एक भयानक आघात है और वे इस दर्द को कभी नहीं भूल पाएंगे। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और हर किसी की आंखों में आंसू थे।