कोरबा वार्ड क्र 53 चोरभट्टठी के कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती कंवर ने कोरबा नगर निगम वार्ड क्रमांक 53क्षेत्र के समस्त मतदाता भाई-बहनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती कंवर ने कहा कि मेरे चुनाव प्रचार के दौरान से लेकर मतदान दिवस तक हर कदम पद साथ देने वाले कांग्रेस के जांबाज साथियों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारी बंधुओं, सभी समाज के सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण, मतदान मे लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
चुनाव में सहयोग के लिए वार्ड क्र 53 चोरभट्टठी सरस्वती कंवर ने जताया जनता का आभार
Ward number 53 Chorbatthi Saraswati Kanwar expressed gratitude to the public for their support in the elections