5 लाख की ठगी, रायगढ़ में सिनियर मैनेजर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, आरोपियों के

Fraud of Rs 5 lakh, in Raigarh, the senior manager along with his two associates carried out the incident, the accused

रायगढ़,16 फ़रवरी 2025 / ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें शूरा रिटेल अमेजाॅन पार्सल ऑफिस के तीन लोगों ने मिलकर साढ़े 5 लाख रूपए की ठगी की है। घटना की जानकारी लगने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक चांदमारी में रहने वाला आकाश गुप्ता 27 साल शूरा रिटेल अमेजाॅन ऑफिस में पिछले 1 साल से मैनेजरा के पद पर काम कर रहा है।

उसने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके अंडर में करीब 30 लड़के हैं, जो डिलवरी ब्वाॅय का काम करते हैं। हर रोज शाम को पार्सल का रूपए लाकर ऑफिस में उसके पास जमा करते हैं। जिसे अगले दिन आकाश को उन रूपए को बैंक में जमा करना होता है।

किशन व निमेश को दे दिया रूपए
27 अक्टूबर 2024 को डिलवरी ब्वाॅय पार्सल का 5 लाख 50 हजार रूपए उसके पास जमा किए। तभी उसका सिनियर एरिया मैनेजर शिवेन्द्र सिंह ने उसे कहा कि अगले दिन आकाश को दूसरा काम करना है।

उन रूपए को शूरा रिटेल ऑफिस के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दे, उन रूपए को किशन व निमेश रजक बैंक में जमा कर देंगे। ऐसे में आकाश ने 5 लाख 50 हजार रूपए को बैंक में जमा करने के लिए किशन व निमेश को दे दिया।

बैंक में जमा नहीं हुआ रकम
28 अक्टूबर को आकाश ऑफिस के किशन व निमेश से बैंक रसीद मांगा, तब उन्होंने रूपए जमा कर देने की बात कही।

ऐसे में आकाश ने इसकी जानाकरी सिनियर मैनेजर शिवेन्द्र को दे दिया, लेकिन 14 फरवरी 2025 को शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर द्वारा आकाश को मोबाईल पर बताया गया कि 5 लाख 50 हजार रूपए जमा नहीं हुए हैं।

आरोपियों पर FIR दर्ज
ऐसे में शिवेन्द्र, किशन व निमेश से पूछने के लिए मोबाईल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में आकाश को ठगी का अहसास हुआ।

उसने तत्काल मामले की जानकारी अपने मालिक को देते हुए कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।