रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police's big action: 5 crore fraud in the name of job, 7 accused arrested

रायपुर,16फरवरी 2025। रायपुर पुलिस ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी कपिल देशलहरे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 65 से अधिक लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों से पैसे वसूले थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल देशलहरे ने पूछताछ में बताया कि उसने कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे वसूले थे। उसने बताया कि उसने स्वप्निल दुबे को 30 लाख रुपये दिए थे।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन जप्त किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।