महाकुंभ से रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत:प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर,

10 devotees from Korba who were going to Maha Kumbh died: Bolero collided with a bus in Prayagraj,

कोरबा के दस लोगों की मौत, कुंभ से लौटते वक्त हादसा

 महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौतः प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर, शवों को निकालने में ढाई घंटे लगे, 19 घायल

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार रात करीब ढाई बजे देर रात बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ।

घायल हुए 19 लोग बस में सवार थे, जो कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे संगम स्नान के बादवाराणसी जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई।श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। गैस कटर से बोलेरो से काटना पड़ा। शवों को निकालने में ढाई घंटे का समय लगा।

बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 में सवार होकर दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 श्याम नगर निवासी ईश्वर प्रसाद जायसवाल पिता बीबी जायसवाल व अन्य लोग महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों के मौत की सूचना दी गई है। एक ही मृतक की पहचान हो पाई है,

मेजा थाना से कोरबा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ईश्वर प्रसाद जायसवाल के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलने के उपरांत परिजनों में कोहराम मचा हुआ