निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री बोले, भाजपा की स्थिति काफी अच्छी, महाकुंभ जाने को लेकर कहा…

Regarding the civic elections, the Chief Minister said that the BJP's position is quite good, and said about going to Maha Kumbh…

रायपुर 11 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है। रायगढ़ जिले के दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की स्थिति चुनाव में काफी मजबूत है। नगरी निकाय चुनाव में मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए मतदाता अवश्य मतदान करें।

उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुत अच्छी स्थिति है। सभी निकाय क्षेत्र का भ्रमण किया है। हमारी सरकार ने जो विकास के काम किए हैं उसका अच्छा रिस्पांस जनता में है। निकाय और त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में इसका असर दिखेगा।

वहीं कुंभ जाने को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 13 तारीख को मंत्री, विधायक के साथ कुछ कांग्रेस के विधायकों ने भी सहमति दी है। सब मिलकर प्रयागराज में महाकुंभ मेंजा रहे हैं। ऐसा अवसर बार-बार आता नहीं है। 144 साल बाद शुभ अवसर आया है।