चुनाव के पहले राजधानी में फायरिंग, इलाके में मची सनसनी, क्राइम ब्रांच टीम आरोपी की तलाश में जुटी

Firing in the capital before the elections, sensation created in the area, crime branch team engaged in search of the accused

रायपुर 10 फरवरी 2025। रायपुर में निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले फायरिंग की घटना हुई है।रात 2 बजे गोलबाजार क्षेत्र में फायरिंग की ये घटना हुई है।हलवाई लाइन स्थित दरगाह के पास उर्स के दौरान गोली चलने की ये घटना सामने आई है।

गोलबाजार क्षेत्र में गोली क्यों चलाई गई, इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इधर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है। गोलबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस CCTV फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक आचार संहिता में हथियार जमा किए जाते हैं।ऐसे में किस तरह से हथियार से फायरिंग की गई यह एक गंभीर जांच का विषय है। इधर रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

साथ ही साथ मौके पर एक खोखा भी मिला है। क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोली चलाने वाले शख्स की पहचान की जा चुकी है।