खरसिया एनएच पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Horrible road accident on Kharsia NH, bike rider dies a painful death

विकास चौहान,रायगढ़,10 फरवरी 2025 खरसिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-49 के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और गिरते ही एक भारी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरक्षक बिशप सिंह ने अपनी टीम के साथ घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल, पुलिस हादसे की विस्तृत जांच करने में जुटी हुई है।