पड़ोसी ने किया नाबालिग का रेप, रात को चुपके से घर में घुसा, धमकी देकर वारदात की

Neighbor raped a minor, secretly entered the house at night, committed the crime by threatening

हरियाणा,09 फ़रवरी 2025 l जींद के सफीदों क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में सफीदों पुलिस ने रेप, धमकी देने, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस को दी शिकायत में सफीदों क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाला अमन 7 फरवरी की रात को उनके घर में घुस गया। परिवार के लोग सो रहे थे। अमन ने धमकी देकर जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ रेप किया। किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी।

उस समय वह डर के मारे कुछ नहीं बोली लेकिन सुबह उठकर उसने परिजनों को घटना से अवगत करवाया। परिवार के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। महिला पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है। आरोपी अमन के खिलाफ रेप, धमकी देने, पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और छह, चाइल्ड प्रोटेक्शन सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।