शराबी बेटे ने बाप की चाकू घोंप कर की हत्या:वारदात के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया; शराब पीने की बात को लेकर हुई थी अनबन

Drunk son stabbed his father to death: After the incident, he went to his room and slept; there was a dispute over drinking alcohol

राजियासर,08 फरवरी 2025: श्रीगंगानगर में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता को चाकू घोंप कर मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह ग्रामीणों को इस वारदात के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला, शुक्रवार रात करीब 12 बजे, जिले के सूरतगढ़ कस्बे का है।

राजियासर थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया- शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे हमें सूचना मिली थी कि गांव 2GDSM में राकेश कुमार (38) नाम के एक युवक ने अपने पिता लेखराज जाट (65) की चाकू मारकर हत्या कर दी है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी युवक राकेश भी मौके पर मौजूद था। पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया है।

शराब पीने को लेकर हुई थी अनबन


पुलिस को लेखराम के बड़े बेटे विनोद ने शिकायत दी- उसके पिता लेखराज अपने छोटे बेटे राकेश के साथ 2GDSM गांव में रहते थे। वो खुद फूलेजी गांव में रहता था। सभी लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को राकेश कुमार बाबा रामदेव मेले में गया था। रात को घर आते समय उसने रास्ते में उसने शराब पी। रात करीब 8 बजे जब वो घर पहुंचा तो राकेश की पिता लेखराम के साथ शराब पीने की बात पर अनबन हो गई। इसके बाद राकेश अपने कमरे में जाकर सो गया। उसका पिता लेखराम बाहर आंगन में चारपाई पर सो गया।

हत्या करने के बाद कमरे में जाकर सो गया


रात करीब 12 बजे राकेश उठा और आंगन में सो रहे अपने पिता के पेट में चाकू घोंप दिया। हमला होते ही लेखराम उठा और भागने लगा, लेकिन ठोकर खाकर जमीन पर गिर गया। गिरते ही लेखराम ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश मौके से भागा नहीं। वो अपने कमरे में जाकर वापस सो गया।

थोड़ी देर बाद राकेश की मां भागवंती (60) और पत्नी उठी तब उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने भी किसी को कुछ नहीं बताया और शव पर कंबल डाल दिया गया। सुबह ग्रामीणों को वारदात का पता चला तो उन्होंने फुलेजी गांव में रहने वाले लेखराम के बड़े बेटे को घटना की जानकारी दी।

सुबह करीब 8:30 बजे रजियासर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया जाएगा।