घरेलू विवाद के बाद घर छोड़कर गई मां-बेटी, राइस मिल में मजदूरी कर रही थी; पुलिस ने 27 दिन बाद खोज निकाला

Mother and daughter left home after a domestic dispute and were working as laborers in a rice mill; Police found them after 27 days

कोंडागांव,08 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) l पारिवारिक विवाद के चलते मां और उसकी 7 साल की बेटी घर छोड़ कर चली गई थी, जिसे पुलिस ने 27 दिन बाद खोज निकाला है। मां-बेटी को सकुशल बरामद कर परिवार को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घरेलू कलह से परेशान होकर महिला अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर केशकाल चली गई थी, जहां वह एक राइस मिल में मजदूरी कर रही थी। परिजनों ने अपनी खोई हुई बेटी और पोती को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम ने शुरू किया तलाश अभियान

पुसापाल नयापारा के निवासी मस्सूराम मरकाम ने 17 जनवरी को अपनी पत्नी हिराबत्ती मरकाम (32) और बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश अभियान शुरू किया।

मोबाइल लोकेशन से मिला पता

जांच के दौरान पुलिस को केशकाल में महिला की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और स्थानीय लोगों की मदद से महिला का पता लगाया।

थाना प्रभारी संजय सिंदे ने बताया कि महिला की तलाश में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया था। उन्होंने महिला की तस्वीरें विभिन्न स्थानों पर भेजीं और मोबाइल लोकेशन के जरिए भी पता लगाने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली।