जांजगीर चांपा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: नाबालिक बालिका के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी गौतम कश्यप को किया गिरफ्तार

Janjgir Champa Police made a big disclosure: Gautam Kashyap, accused of sexually abusing a minor girl, was arrested

जांजगीर चांपा,07 फरवरी2025। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप है।

आरोपी गौतम कश्यप निवासी पेंड्री थाना जांजगीर ने नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर अपनी मोटरसाइकिल से भगा कर ले जाने के बाद दैहिक शोषण किया। पीड़िता ने जब शादी करने के लिए कहा, तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा।

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में दिनांक 04.02.25 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 332 (ख) 87, 64 (1) बीएनएस 06 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

जांजगीर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।