निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी,गोमती ताराचंद्र साहू, जनसंपर्क कर मागा समर्थन…

Independent councilor candidate will defeat BJP and Congress, Gomti Tarachandra Sahu sought support through public relations

वार्ड क्रमांक 50 प्रेमनगर जैलगांव चौक निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती गोमती ताराचंद साहू जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से आशीर्वाद मांगा। इस अभियान के तहत उन्होंने प्रेम नगर जैलगांव चौक सीएसईबी कॉलोनी भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उनके जन सभा मे उपस्थित हुई।इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 11 तारीख को सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाना है ,

 गोमती ताराचंद्र साहू ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करना और विकास कार्यों,स्थानीय मुद्दों को उठाने और समाधान दिलाने में उनकी भूमिका हमेशा सक्रिय रहेगी

जनता के बीच जाकर वह अपने विचार रख रही हैं और उन्हें वार्डवासियों का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है।
महिला,पुरुष, युवक,समर्थन ने गोमती ताराचंद्र साहू के दावेदारी को और मजबूत कर दिया है,