कोरबा नगरीय क्षेत्र के ईडीवी मतदाताओं ने विद्युत गृह स्कूल में किया मतदान

EDV voters of Korba urban area voted in Vidyut Grih School

निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के मतदान हेतु बनाया गया है सुविधा केंद्र

कोरबा 06 फरवरी 2025/ जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं का विभिन्न नगरीय निकायों में प्रशिक्षण स्थल पर निर्मित सुविधा केंद्र में मतदान कराया गया है।
नगर निगम कोरबा के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं ने शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अपना मतदान किया। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, बांकीमोंगरा, दीपका के ईडीवी मतदाताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा एवं पाली नगर पंचायत के ईडीवी मतदाताओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में निर्मित सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया।