शिक्षक के घर 4.30 लाख की चोरी: चोरी के पैसे से चोर ने की अय्याशी, खरीदी बाइक, हुआ गिरफ्तार, होम लोन के लिए शिक्षक ने जुटाए थे पैसे

Theft of Rs 4.30 lakh from teacher's house: The thief indulged in debauchery with the stolen money, bought a bike, got arrested, the teacher had raised the money for a home loan

सारंगढ़ 4 फरवरी 2025। शिक्षक के घर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि घर में ही आने-जाने वाले एक शख्स ने की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब चार लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, वही चोरी के पैसे से खरीदी सेकंड हैंड बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है। मामला सारंगढ़ के सरसीवा का बताया जा रहा है।

आपको बता दे कि शिक्षक के घर से 4 लाख 25 हजार की चोरी हुई थी। मामले में पुलिस को मिली है। सरसीवा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 399500 नगद एवं चोरी के पैसे से खरीदी बाइक को जब्त किया है। आरोपी डेविड कुमार अनंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर ने बताया कि शिक्षक ने 25 जनवरी को होम लोन चुकाने के लिए 4.30 लाख रुपए जमा किए थे, जिसे वह अपने घर की अलमारी में रखा था। 26 जनवरी तक पैसे अलमारी में सुरक्षित थे, लेकिन जब होम लोन चुकाने के लिए 1 फरवरी को वो पैसे अलमारी से निकालने गया तो पैसा गायब था।

इस मामले में शिक्षक ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो घर आने जाने वाले एक युवक पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही चोरी की है। उसके पास से करीब चार लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं,वही एक बाइक को भी उसके पास से जप्त किया गया है।