बारां,04 फरवरी 2025:बारां में सोमवार रात को भूल भुलैया चौराहे के पास खड़ी कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना के समय कार में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे, जिनमें से कोई भी मौके पर नहीं मिला।
सहायक अग्निशमन अधिकारी आवेश शेख ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धूम्रपान के दौरान अल्कोहल गिरने से आग लगने की संभावना है। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायक ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के साथ ही करीब 50 लीटर फॉम का छिड़काव भी किया। फायर टीम में फायरमैन गोविंद गोस्वामी, रोहित चौहान, प्रमोद मीना और ड्राइवर सत्यनारायण पांचाल शामिल थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।