जांजगीर-चांपा 3 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों का निर्वाचन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से कराए जायेंगे। इसी क्रम में आज ई व्ही एम का रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, प्रेक्षक श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी एवं राजनैतिक दलों क़ी उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाक़क्ष में किया गया।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।