हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रायपुर से कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kondagaon police arrested him from Raipur for making objectionable comments on Hindu deities

रायपुर 2 फरवरी 2024। देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। रायपुर के युवक की कोंडगांव पुलिस ने गिरफ्तारी की है। आरोपी का नाम इमरान है, जो रायपुर  के मौदहापारा का रहने वालाहै। आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था और कुंभ मेले को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थी।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसमें और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले कई महीनों से फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और त्योहारों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। कोंडागांव के रहने वाले करण जो कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान के फोन से दो फेसबुक ID मिली है, जिनके माध्यम से वह पोस्ट करता था।

पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया है। इसके बाद से क्षेत्र में शांति का माहौल है।