लोन लेकर साली की हत्या के लिए दी थी सुपारी, मुजफ्फरनगर में गैंगरेप-हत्या का एक आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार

He had taken a loan and given a contract to kill his sister-in-law, an accused of gangrape and murder in Muzaffarnagar was arrested in an encounter

मुजफ्फरनगर,2 फरवरी 2025 l पुलिस ने हत्या और गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभम को शनिवार देर रात करीब 1 बजे पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में मुख्य आरोपी आशीष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि तीसरे साथी दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर घेराबंदी की थी। इसी दौरान शुभम बाइक से आता हुआ दिखा। पुलिस को देखते ही वह तेजी से भागने लगा। तेज रफ्तार में भाग रहे शुभम की बाइक ग्राम विज्ञाना मार्ग के पास असंतुलित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शुभम के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान शुभम ने बताया कि मुख्य आरोपी आशीष ने उन्हें 30 हजार रुपए में अपनी साली की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इसके लिए आशीष ने बैंक से 40 हजार रुपए का लोन दिया था। इसके बाद उसने दीपक के साथ मिलकर आशीष की साली की हत्या की थी। पढ़ें पूरी खबर…

थुरा में बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; ​​​​​​मेरठ में लूट की घटना छिपाने पर दरोगा

मथुरा पुलिस ने शनिवार देर रात बदमाश को एनकाउंटर में गोली मार दी। पुलिस ने घेरा, तो बदमाश फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मार दी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मुठभेड़ धौरेरा रोड के गौ ग्राम के पास हुई। बदमाश की पहचान थाना वृंदावन के गौतम पाड़ा निवासी विशाल के रूप में हुई। वह 29 जनवरी को ड्राइवर की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।