मैरिज पैलेस में कैटरिंग मैनेजर पर हमला, तीन मेहमानों पर FIR

Catering manager attacked in marriage palace, FIR lodged against three guests

भिलाई,1 फ़रवरी 2025।   भिलाई 3 पुलिस ने गुरुवार को लक्ष्मी पैलेस उमदा के कैटरिंग मैनेजर की शिकायत पर अजय सोनी, रोहित​ रिछारिया समेत अन्य के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को मैनेजर अजय निवासी औंरी ने बताया कि वह मैरिज पैलेस में मैनेजमेंट का काम करता है। 28 जनवरी को वहां संजय कोइरी की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। पार्टी में कई मेहमान आए थे। बुधवार तड़के करीब 3 बजे मैरिज पैलेस के हॉल में अजय सोनी और रोहित समेत अन्य बैठकर खाना खा रहे थे।

उसी दौरान अचाकन अजय और रोहित ने उसके ऊपर रोटी फेंक दी। इसके बाद कहने लगे रोटी खाकर दिखाओ। मैंने उन्हें कहा कि समय हो गया है, आप लोग खाना खाकर जाइए। इतना सुनते ही दोनों गाली गलौच करने लगे। दोनों ने कुर्सी उठाई और उसके ऊपर फेंक दी। मैरिज पैलेस का ड्रा​इवर बीच बचाव करने आया तो उसे भी कुर्सी फेंककर मारने लगे।