कोरबा दर्री/ प्रेमनगर जैलगांव चौक के वार्ड क्रमांक 50 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गेंद्रम राम साहू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्रत्याशी सुनीता गेंद्रम राम साहू के कार्यालय का राजेंद्र तिवारी, श्रीमती अमृता निषाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन समारोह में
प्रत्याशी सुनीता गेंद्रम राम साहू ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता का विश्वास वे किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे अगर जनता ने मत के रूप में उन्हें आर्शीर्वाद दिया तो क्षेत्र की लचर बिजली, पानी की समस्या ,गली मोहल्ले की सड़क आदि समस्याओं से मुक्त करवाएगी उन्होंने कहां कि इस बार उनकी जीत निश्चित है मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता शंकर जायसवाल,विशाहू दास, चंद्रिका, मुरली साहू गेंद्रम साहू धीरज कुमार पप्पू साहू एवं बस्ती वासी उपस्थित रहे