CG- दुल्हन दिलाने की दलाली में दो युवकों का हुआ था किडनैप, पैसे लेकर दिलाते थे दुल्हन, नहीं दिलायी लड़की, तो युवकों ने …

CG- Two youths were kidnapped in the brokerage of getting brides, they used to get brides in exchange of money, when they did not get the girl, the youths…

सरगुजा 22 जनवरी 2025। युवकों के अपहरण के मामले में नया एंगल सामने आया है। किडनैपिंग से आगे बढ़कर अब पूरा मामला शादी के लिए लड़कियों की खरीद बिक्री तक पहुंच गया है। आरोप है कि जिन लोगों ने अपहरण किया, उन्होंने लड़कियां खरीदने के लिए दोनों युवकों को पैसे दिए थे। जब लड़कियां नहीं उपलब्ध करायी गयी तो दोनों युवकों का अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक सागर जिले में शादी करने के लिए लड़कियां नहीं मिल रही है। दुल्हन ढुंढने के लिए युवा दलालो का सहारा ले रहे हैं। जो दूसरे दूसरे राज्यों से लड़कियों को शादी के लिए ले जाकर बेचते हैं। इसके एवज में उन्हें मोटी रकम दी जाती है। अंबिकापुर के बड़े दमाली निवासी दिनेश मरावी ने अपने साथी काबिल अंसारी के साथ मिलकर दुल्हन उपलब्ध कराने के लिए युवाओं से पैसे लिये थे।

दोनों ने कहा था कि उनके क्षेत्र में शादी करने के लिए लड़कियां मिल जाएगी। इसके एवज में दोनों ने डेढ़ लाख रुपये लिया था। इसके बाद अपने क्षेत्र की तीन लड़कियों को आरोपियों के साथ ट्रेन में भेज रहा था। लड़कियां अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची भी थी, लेकिन फिर स्टेशन से ही तीनों लड़कियां भाग गई। इसके बाद मध्य प्रदेश के आरोपीगण के द्वारा काबिल अंसारी और दिनेश मरावी के साथ मारपीट किया गया और उन्हें पकडकर अपने साथ मध्य प्रदेश की दमोह ले गए।

आरोपियों के द्वारा दिनेश के परिजनों को फोन कर रुपए की डिमांड की जा रही थी और पूरे मामले की शिकायत दिनेश मरावी के परिजनों ने अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में कर दी। इसके बाद अंबिकापुर से पुलिस टीम एमपी गयी और दोनों युवक को छुड़ाकर लाये। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।