अचानक बेहोश हुईं छात्राएं, स्कूल में मचा हड़कंप…

Suddenly the students fainted, there was a commotion in the school…

सुहेला,22 जनवरी 2025 । बलौदाबाजार जिले के सुहेला ने सरकारी स्कूल में कई छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। छात्राओं को चक्कर आना और उल्टी होने जैसा लग रहा है। यह मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है। लेकिन अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं।

एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से 30 से 35 बच्चों को सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। शेष सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी गेंदले के द्वारा मना करने पर विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई है।