युवती को घर बुलाया..फिर बेहोशी की हालत में किया किया बलात्कार…. आरोपी पहुंचा जेल की सलाखों में

The girl was called home..then raped in unconscious state…. The accused landed behind bars

बिलासपुर,22 जनवरी 2024। सरकंडा थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के एक लंबे समय से फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीताराम मीणा, जो पिछले 10 महीनों से फरार था, को पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में दबोच लिया। यह मामला जनवरी 2024 का है, जब पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे अपने घर बुलाकर बेहोशी की हालत में बलात्कार किया।

इस मामले में एक अन्य आरोपी सुनील श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।आपको बता दें कि जनवरी 2024 में सरकंडा थाना क्षेत्र में दर्ज हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपी सीताराम मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता को घर बुलाकर खाना खिलाने के बाद बेहोशी की हालत में सामूहिक बलात्कार किया गया था।

इस मामले में सुनील श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि सीताराम मीणा पिछले 10 महीनों से फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथी से मिलने बिलासपुर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।