कोरबा/सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगतिनगर कोरबा की पूर्व छात्रा श्रीमती रंजना पूजा यादव ने एसोसिएट एन सी सी अधिकारी के रूप में 84 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर फ्लाइंग आफिसर का दर्जा प्राप्त किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगतिनगर कोरबा के सम्माननीय अध्यक्ष श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार राठौर व व्यवस्थापक श्रीमान् भरत राम साहू ने विद्यालय परिवार की ओर से, शाल, श्रीफल और
साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व छात्र परिषद् के अध्यक्ष श्रीमान् मनीष अग्रवाल द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार राठौर ने कहा कि विद्यालय के कायाकल्प करने की जिम्मेदारी को मैंने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के संसाधनों का अभाव महसूस नहीं होने दिया जाएगा, यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
सन् 2025 की प्रावीण्य सूची में इस विद्यालय से कक्षा दशम् व द्वादश में स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने अपनी ओर से रूपये-21000/-
प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की।
व्यवस्थापक महोदय श्रीमान् भरत राम साहू ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने की प्रेरणा दी।
बहिन रंजना पूजा यादव ने विद्यार्थी जीवन से लेकर अपनी सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुँचने के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता में भाषा किसी प्रकार की बाधा नहीं होती है।
पूर्व छात्र परिषद् के सदस्य श्रीमान् शैलेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने माता- पिता तथा गुरुजनों के प्रति सच्ची श्रद्धा और आदर का भाव रखें।
पूर्व छात्र परिषद् के अध्यक्ष श्रीमान् मनीष अग्रवाल ने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने तक चैन की साॅंस नहीं लेनी चाहिए।
प्राचार्य श्रीमान् लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों और आचार्यों को अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं होना चाहिए।
सबके सम्मिलित प्रयास से ही वांछित परिणाम प्राप्त होगा।
बहिन रंजना पूजा की तरह ही अपने आप को समाज में प्रतिष्ठित होने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बनने पूर्व आचार्य श्रीमान् मंगतू राम वर्मा, पूर्व छात्र परिषद् के संयोजक श्री अशोक कुमार चंन्द्र वंशी सहित आचार्य स्टाॅफ और भैया- बहिन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विधिवत् संचालन व्याख्याता श्री दुर्गा प्रसाद नामदेव द्वारा किया गया।