KORBA:सड़क सुरक्षा माह: कोरबा पुलिस की अनोखी पहल

korba: Road Safety Month: A unique initiative of Korba Police

कोरबा,19 जनवरी 2025 | कोरबा पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर एक अनोखी पहल की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। एसपी एस. तिवारी (आईपीएस) और यातायात एवं क्राइम प्रभारी आर. के. मीना (आईपीएस) के निर्देशन में, यातायात पुलिस ने करतला, पसान, भैसमा, बागों और पाली क्षेत्र के सड़क मोड़ों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वृक्षों और खंभों पर सफेद पेंट और रेडियम पट्टीकरण का कार्य किया है।

इस पहल के तहत, 100 से अधिक पेड़ों पर सफेद पेंट और 200 से अधिक पेड़ों और खंभों पर रेडियम पट्टीकरण का कार्य किया गया है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से घुमावदार मार्गों पर दृश्यता बढ़ाकर वाहन चालकों को सुरक्षित मार्गदर्शन प्रदान करना और सड़क हादसों को रोकना है।

यह कार्य प्रमुख सड़कों, अंधे मोड़ों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में किया गया है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही मोड़ स्पष्ट दिखाई दे और वे अपनी गति नियंत्रित कर सुरक्षित ड्राइविंग कर सकें।

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। कोरबा ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस दिशा में प्रभावी कदम उठाती रहेगी।