अयोध्यापुरी में फोर व्हीलर डिजायर में आग लगने की घटना

Incident of fire in four wheeler Dzire in Ayodhyapuri

कोरबा, 16 जनवरी 2025। अयोध्यापुरी जैलगांव बस्ती में एक फोर व्हीलर डिजायर में रात करीब 1:00 बजे आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि डिजायर नंबर सीजी 12 kf 9548 संबलपुर से विनोद कुमार चौहान के घर में आए हुए थे। इसी बीच रात्रि 1:00 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिजायर में आग लगा दिया गया।

इसकी सूचना रात करीब 1:00 बजे के बीच में 112 को दी गई थी, लेकिन जब तक फायर विकेट आकर आग बुझाने का काम करती, तब तक फोर व्हीलर डिजायर पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था। पूरा मामला दारी थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी पावर सिटी रोड का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।