शिक्षक के घर चोरी: प्रधान पाठक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 1 लाख रुपये कैश सहित लाखों के गहने कर दिये पार

Theft in teacher's house: Thieves target the principal's house, steal jewelry worth lakhs along with cash worth 1 lakh rupees

बिलासपुर 16 जनवरी 2024। बिलासपुर में एक शिक्षक के घर पर लाखों की चोरी हो गयी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रधान पाठक के सूने मकान में देर रात चोरों ने खूब तांडव किया। चोरों ने शिक्षक के घर से 1 लाख रुपये कैश के अलावे लाखों के गहने और लैपटॉप चोरी कर लिये और फरार हो गया।

घर में लगे CCTV में एक नकाबपोश चोर कैद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक सरकंडा थाना क्षेत्र के रघु बिहार में हेडमास्टर का फ्लैट है। हेडमास्टर का पूरा परिवार कही गया हुआ था, इसी बीच चारों ने घर को निशाना बनाया। कैश सहित तीन से चार लाख रुपये की चोरी हुई है।

इस मामले में स्थानीय लोगों ने हेडमास्टर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद हेडमास्टर ने घर लौटकर चोरी की सूचना सरकंडा पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस घटना में स्थानीय चोरों का ही हाथ होगा, जिसके पास घर में किसी मौजूदगी नहीं होने की जानकारी होगी।