मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के मामले में आरोपी भूपेंद्र वर्मा गिरफ्तार, अपचारी बालक को अभिरक्षा में भेजा गया

Major action by Mungeli police: Accused Bhupendra Verma arrested in murder case, juvenile boy sent to custody

मुंगेली, 15 जनवरी2025। मुंगेली पुलिस ने एक सफल अभियान में हत्या के मामले में आरोपी भूपेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल (आईपीएस) के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया था। आरोपी भूपेंद्र वर्मा और अपचारी बालक पर हत्या का आरोप है, जो मदकूद्वीप मेले में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वाद-विवाद के बाद चाकू और डंडे से हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है और अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।