निकाय-पंचायत चुनाव: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख बढ़ी, जानिये अब कब जारी होगी मतदाता सूची

Body-Panchayat elections: The date of final publication of voter list has been extended, know when the voter list will be released now

रायपुर, 14 जनवरी 2025। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पहले निर्धारित 15 जनवरी 2025 की तिथि को बढ़ाकर अब 18 जनवरी 2025 किया गया है, जो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इस संशोधित तिथि के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों और जनसाधारण को सूचित किया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए यह नामावली महत्वपूर्ण होगी, जिसमें नामों की सटीकता और निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस संशोधित तिथि के अनुसार अपनी जानकारी अपडेट करें और किसी भी प्रकार के बदलाव या त्रुटि के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। आपको बता दें कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही आचार संहिता के बारे में फैसला आयोग लेगा।