हादसा : पौड़ी में यात्री बस 100 मीटर गहरी खाईं में गिरी, बस में सवार 6 यात्रियों की मौत….कई घायल

Major accident: Passenger bus fell into 100 meter deep gorge in Pauri, 6 passengers on the bus died….many injured

उत्तराखंड 13 जनवरी 2025। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में यात्री बस 100 मीटर गहरे खाई में गिर गयी है। इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों को बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 28 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पौड़ी से देहलचौरी की तरफ जा रही थी।

उत्तराखंड के पौड़ी बस अड्डे से एक प्राइवेट बस केंद्रीय विद्यालय होते हुए देहलचौरी के लिए करीब 3 बजे निकली थी। रास्ते में तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास करीब 4 बजे के आसपास बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक बस में 28 यात्री सवार थे। जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया। साथ ही कलेक्टर ने हादसे के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए। इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भी हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी सत्यखाल देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.