कोरबा /दर्री सरस्वती उ.मा. विद्यालय एचटीपीपी दर्री का सत्र 2022-23 का परीक्षाफल हसदेव शिक्षण समिति के सचिव श्री बद्रीप्रसाद स्वर्णकार, अध्यक्ष श्री डी. वेंकटराव, विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश प्रजापति, श्री परमानंद साहू, पार्षद श्री फिरत साहू के मुख्य आतिथ्य में परीक्षाफल की घोषणा और परीक्षाफल का वितरण छात्र- छात्राओं को किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित सादे समारोह के दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा अरुण में प्रथम भैया इशान टंडन तथा द्वितीय कुमारी वृद्धि महतो, कक्षा उदय में प्रथम कुमारी छाया साहू और टियांश साहू, द्वितीय कुमारी कावेरी कंवर कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान पर आंचल यादव, द्वितीय स्थान पर दक्ष पटेल, द्वितीय कक्षा में प्रथम स्थान पर नेहाली साहू तथा द्वितीय स्थान पर दृष्टि महंत और कुणाल यादव कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान पर धनराज साहू तथा द्वितीय स्थान पर आशी सिंह, कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान पर कुमारी आनंदिता बिंझवार तथा द्वितीय स्थान पर खिलेश सिन्हा, कक्षा पंचम में कुमारी यामिनी बरेठ द्वितीय स्थान पर दिव्या जाल कक्षा षष्टम में प्रथम स्थान पर नेहा चौधरी और द्वितीय स्थान पर प्रियंका राठिया कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान में गगनदीप साहू तथा द्वितीय स्थान पर अंजू श्रीवास कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान में प्रज्ञा यादव तथा द्वितीय स्थान पर दुर्गेश गायकवाड कक्षा नवम में प्रथम स्थान पर कुमारी अनन्या साहू द्वितीय स्थान पर कुमारी देवी का कवर कक्षा एकादश में प्रथम स्थान पर कुमारी चांदनी बरेठ तथा तृतीय स्थान पर कुमारी ग्रेसी जॉर्ज प्राप्त किए।
प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला ने सभी उत्तीर्ण छात्रा / छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को अच्छी मेहनत करनी चाहिए . परिणाम अच्छे न आये तो निराश नहीं होना चाहिए । अच्छी मेहनत करके अपनी लक्ष्य का प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया प्राचार्य शुक्ला ने अपने संबोधन में कहां कि यहां के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बनने के साथ एक अच्छा इंसान बनेगा मंच तत्पश्चात संचालन श्रीमती हेमलता साहू द्वारा आभार व्यक्त एवं कार्यक्रम की समापन की घोषण किया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे
परीक्षा प्रभारी श्रवण कुमार गुप्ता, व्याख्याता श्री चंदूलाल राठौर, व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय, श्री छबलीराम यादव, श्री अंजोरी लाल साहू, श्री आशीष कुमार शाह , श्रीमती स्वाति पाठक, श्रीमती सुधा पाण्डेय, श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती सुषमा यादव श्रीमती शांति केवट, श्रीमती सरिता भारिया श्रीमती देवीका रानी पटेल छात्रगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे