पुलिस-नक्सली मुठभेड़: मुठभेड़ में 3 नक्सली हुए ढेर, DVCM रैंक के भी नक्सली के मारे जाने की खबर, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद

Police-Naxalite encounter: 3 Naxalites killed in the encounter, news of a Naxalite of DVCM rank also being killed, automatic weapons also recovered

बीजापुर 11 जनवरी 2024। नक्सलियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन जारी है। लगातार ऑपरेशंस में नक्सली ढेर किए जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगह पर नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ की खबर आई है। इधर बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने का दवा जवानों ने किया है।

घटना भोपालपटनम की बताई जा रही है, जहां मद्देड़ एरिया के बंदेपारा कौरनजेड के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में बड़े नक्सली कमांडर भी शामिल है। हालांकि अभी जवान मौके से लौटे नहीं है।

लिहाजा, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं, जबकि ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए है।

मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में DVCM रैंक के नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये मुठभेड़ चल रही है। मद्देड एरिया के बन्देपारा-कोरणजेड के जंगलो में मुठभेड़ हो रही है।सुबह से रुक-रूक कर मुठभेड़ चल रही है।