प्यार का नाटक कर युवती को फंसाया, फिर घर ले जाकर बनाया हवस का शिकार, आरोपी अरेस्ट

Pretending to be in love, he trapped the girl, then took her home and made her a victim of lust, accused arrested

रायपुर,08जनवरी 2025। राजधानी रायपुर में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने प्यार का नाटक कर पहले युवती को फंसाया, फिर उसे घर ले जाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसने युवती का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग भी शुरू कर दी। मामले में पीड़िता की शिकायत पर लिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

किसी को बताई तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पिछले दिनों थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा 9 नवंबर को उससे जान-पहचान बढ़ाई और यह कहते हुए अपने घर ले गया कि वह उसे अपने परिवार से मिलवाएगा। घर में कोई नहीं होने पर आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और बोला कि इस घटना के बारे में किसी को बताई तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके साथ ही संबंध बनाते समय आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने की ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था।

पीड़िता की शिकायत पर थाना कबीर नगर में धारा 376(2)(एन), 384, 323 और 506 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्यवाही करते मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल समेत आसपास के क्षेत्रों से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही पुलिस टीम ने ओडिशा में आरोपी का पता लगाकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।