टीम इंडिया मोहम्मद शमी को कमबैक का मौका दे सकती है, चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा जलवा

Team India can give Mohammad Shami a chance to make a comeback, his magic will be seen in Champions Trophy

नईदिल्ली,08जनवरी 2025 : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. लिहाजा इन दोनों के लिए जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है. टीम इंडिया मोहम्मद शमी को कमबैक का मौका दे सकती है. शमी चोट की वजह से काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी करते हुए का एक वीडियो शेयर किया है.

शमी ने भारत के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट भी 2023 में ही खेला था. वे इसके बाद से कमबैक नहीं कर पाए हैं. हालांकि शमी हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर खेले थे. लेकिन पैर में दिक्कत होने की वजह से दोबारा ब्रेक लेना पड़ा. शमी ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी वक्त बिताया. अब उन्होंने वापसी को लेकर अपडेट दिया है.

शमी ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. शमी ने कैप्शन में लिखा, ”गति और जुनून, दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार.” शमी ने कैप्शन के जरिए हिंट दिया कि वे पूरी तरह से फिट हैं और सिलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हैं. हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

शमी का हाल का ऐसा रहा है रिकॉर्ड –

शमी डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश, बिहार, बड़ौदा और चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने विकेट भी लिया था.शमी ने राजस्थान के खिलाफ महज 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 3 विकेट लिए थे. हालांकि यह टी20 मैच था.