उद्योग मंत्री श्री देवांगन पहुंचे सराफा व्यवसायी के निवास

Industry Minister Shri Devangan reached the residence of the bullion trader

रायपुर, 6 जनवरी 2025/उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आज सराफा व्यापारी स्वर्गीय श्री गोपाल राय सोनी के कोरबा स्थित निवास स्थान टीपी नगर पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के साथ घटना का लिया जायजा। कैबिनेट मंत्री ने व्यवसायी के नृशंस हत्या पर शोक जताया। उन्होंने व्यवसायी स्व. श्री सोनी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और मृतात्मा की शंाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री श्री देवागंन ने पुलिस अधीक्षक से घटना के हर संभावित पहलू पर बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तार करने़ के निर्देश दिए।