निकाय चुनाव अपडेट: नयी मतदाता सूची से होगा पंचायत व निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने नयी वोटर लिस्ट को लेकर जारी किया टाइम टेबल

Body election update: Panchayat and body elections will be held from the new voter list, Election Commission released the time table for the new voter list

रायपुर 28 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ में पंचायत व निकाय चुनाव अब नयी मतदाता सूची से होगी। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संदर्भ में विधिवत आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। वहीं अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

हर साल 1 जनवरी से मतदाता पुनरीक्षण का काम चलता है। उसी नयी मतदाता सूची से चुनाव होता है। अगर पंचायत चुनाव का ऐलान 31 दिसंबर से पहले हो जाता, तो नयी मतदाता सूची की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन, आचार संहिता अब नये साल में ही लगेगा, लिहाजा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य जरूरी होगा।

नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे, इसे लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। लग रही तमाम अटकलों के बीच डिप्टी सीएम अरूण साव का बड़ बयान सामने आया है। उन्होने साफ किया है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले ही संपन्न करा लिये जायेंगे। डिप्टी सीएम साव ने बताया कि 7 जनवरी के बाद कभी भी प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। वहीं चुनाव में मतदान ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से होगा। डिप्टी सीएम ने साफ किया कि मशीन से मतदान की तैयारी में समय लग रहा था। इसलिए बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति व्याप्त थी। एक दिन पहले तक खबर ये आ रही थी कि अब निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा के बाद ही कराये जायेेंगे। इन सारी अटकलों के बीच आज डिप्टी सीएम अरूण साव ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरूण साव ने स्पष्ट किया कि निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले ही संपन्न होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।