छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान: 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित, GAD ने जारी किया आदेश, CM के सभी कार्यक्रम रद्द

State mourning declared in Chhattisgarh: State mourning declared till January 1, GAD issued order, all programs of CM cancelled

रायपुर 27 दिसंबर 2024: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस बारे में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2025 तक पूरे राज्य में सात दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान

इस दौरान राज्य के सभी सरकारी भवनों और अन्य स्थानों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वो आधे झुके रहेंगे। साथ ही साथ प्रदेश के किसी भी स्थान पर राजकीय शोक की अवधि में शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।