पेट्रोल बम से व्यापारी के घर को उड़ाने की साजिश, कार में थे बदमाश

Conspiracy to blow up businessman's house with petrol bomb, miscreants were in the car

अंबिकापुर,26दिसंबर 2024। शहर में व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है. कार सवार लोगों ने अल सुबह व्यापारी के घर पेट्रोल बम फेंककर मौके से फरार हो गए. इस घटना से व्यापारी का पूरा परिवार डरा-सहमा है. बम फेंकने की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके सहारे पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठीरमा का हैं, जहां रहने वाले संजीत व्यपारी के घर 23 दिसम्बर की अल सुबह कार सवार दो अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंककर मौक़े से फरार हो गए. पेट्रोल बम से घर में रखे सोफे में आग भी लग गई थी, जिसे परिवार के सदस्यों ने बुझाया है. पेट्रोल बम फेंकने की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस कब तक पेट्रोल पंप संचालक के घर पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर पाती है.