प्री-पेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षित और किफायती : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

Taking auto from pre-paid booth is safe and economical: Industry Minister Lakhan Lal Dewangan

कोरबा रेलवे स्टेशन में प्री पेड बूथ का उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

कोरबा,25दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को कोरबा रेलवे स्टेशन में “प्रीपेड बूथ इजी ट्रिप”का शुभारंभ किया।


मंत्री श्री देवांगन में प्रीपेड बूथ का फीता काटकर शुभारंभ कर परिसर का बूथ का जायजा लिया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि लंबे समय से कोरबा वासियों की मांग रही है कि स्टेशन परिसर में प्री पेड बूथ का संचालन हो। प्रीपेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षा की गारंटी के साथ निर्धारित किराया ही लोगों को देना होगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ ऑटो चालक भी कहीं ना कहीं परेशानी का सामना कर रहे थे। प्रीपेड बूथ से ना तो यात्रियों को परेशानी होगी न ही ऑटो चालकों को दिक्कतें होंगी। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कोरबा के ऑटो चालक बहुत ही ईमानदार हैँ, ऐसे कई उदाहरण हैँ जब लोगों ने अपने बेग, मोबाइल, पर्श गलती से छोड़ दिए थे तब ऑटो चालकों ने ईमानदारी का परिचय देकर अपना ही नहीं कोरबा शहर की पहचान बनाई।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की विशेषकर ऐसे यात्री जो पहली बार कोरबा पहुंचते है उनको ऑटो का किराया नहीं मालूम होता है अब वे सीधे प्री पेड बूथ पर जाकर सीधे टिकट ले सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद सुफल दास, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी, ऑटो संघ के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

0 शहर के 42 स्थानों तक का किराया तय, ऑटोमेटिक पर्ची मिलेगीइस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया की रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न 42 स्थान तक का किराया ऑटो चालकों के साथ बैठक कर निर्धारित किया गया है। प्रीपेड बूथ में स्थान बताने के बाद ऑटो नंबर और टिकट ऑटोमेटिक तरीके से जनरेट होगी।