जल्द होगा भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, दिल्ली में संगठन के शीर्ष नेताओं की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

The names of BJP district presidents will be announced soon, a meeting of the top leaders of the organization was held in Delhi, these issues were discussed

नयी दिल्ली 24 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आज दिल्ली में हुई। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में भारतीय जनता पार्टी की हुई इस बैठक में संगठन के मुद्दे पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक संगठन चुनाव के साथ-साथ सत्ता व संगठन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकास को नई दिशा देना, आगामी योजनाओं की समीक्षा करना और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना था। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन अजय जामवाल की उपस्थिति में हुई इस बैठक में संगठन चुनाव के साथ निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।

इससे पहले बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरन देव ने कहा था कि आज दिल्ली में बैठक है। जिसमें संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी, संगठन चुनाव के प्रभारी खूब चंद पारख रिपोर्ट पेश करेंगे। जिला अध्यक्षों के नाम पर भी चर्चा होगी, इनकी सब विषय को लेकर चर्चा होगी।