आज से महिला सम्मान राशि व संजीवनी योजना का शुरू होगा रजिस्ट्रेशन…

Registration for Mahila Samman Rashi and Sanjeevani Yojana will start from today…

दिल्ली, 23 दिसंबर । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कि आज सोमवार से मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि लेने और बुजुर्ग संजीवनी योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि के लिए 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं काे 2100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

रविवार काे रविवार को इन दाेनाें योजनाओं का उद्घाटन अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संयुक्त रूप से किया है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे।

इस माैके पर रविवार को पार्टी मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता में आआपा संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आआपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए लाेगाें का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है।

उन्हाेंने कहा कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं। अपना घर संभालती हैं। सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं। कई माताएं-बहनें बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं। उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने एलान किया था कि हम लोग 2100 रुपये हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे। उन्हाेंने कहा कि कई बेटियां हैं, जिनका 12वीं के बाद पैसों की कमी के कारण उनका कॉलेज छूट जाता है। यह 2100 रुपये उनकी पढ़ाई पूरी होने में मदद मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस याेजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा। आपको कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में हजारों टीम बनाई है। हमारी टीम आपके घर आएंगी और रजिस्ट्रेशन करके आपको एक रजिस्ट्रेशन कार्ड देगी। उस कार्ड को संभालकर रखना है। केजरीवाल ने कहा कि हमने दूसरी संजीवनी योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत हमारे 60 साल के ऊपर जितने भी बुजुर्ग हैं, उन सभी बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। चाहे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो, चाहे अमीर हो या गरीब हो। आज तक किसी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया। मिडिल क्लास के लोग लाखों करोड़ों रुपये का इनकम टैक्स और जीएसटी देते हैं।