नारायणपुर,20 दिसंबर 2024| नारायणपुर जिले के कच्चापाल कैंप निर्माण के बाद, 19 दिसंबर से लगातार दो दिनों से आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं हो रही हैं। आज, 20 दिसंबर को, कच्चापाल के नए कैम्प में रोड निर्माण सुरक्षा में लगी डीआरजी नारायणपुर टीम पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसके परिणामस्वरूप दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को नारायणपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है। यह घटना कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है, और विस्तृत जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी।
रोड निर्माण सुरक्षा में लगी डीआरजी टीम पर नक्सलियों ने किया आई ईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल
Naxalites carried out IED blast on DRG team engaged in road construction security, two soldiers injured