कोरबा में सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत

Two killed in road accident in Korba, massive collision between truck and trailer

कोरबा,18 दिसंबर 2024 | कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग में आज सुबह 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें ट्रेलर चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे, जबकि ट्रक का चालक सुरक्षित है ।

हादसे की वजह तेज गति से ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।

घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर और हेल्पर की बॉडी को क्रेन और गैस कटर के माध्यम से निकाला गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है ।