जिला पंचायत सीईओ ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं

District Panchayat CEO heard the problems of common citizens in Jandarshan

कोरबा 16 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में सीमांकन रोजगार स्थापित करने लोन, पोड़ी बहार में अतिक्रमण हटाने, ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, राशनकार्ड, रकबा संशोधित, सोलर पंप लगाने, शासकीय चांवल की खरीदी-बिक्री होने की शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए। सीईओ ने प्राप्त सभी आवेदनों का समय पर निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी श्री जीएस कंवर, कृषि अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।