विधानसभा: सरकारी जमीन पर प्रभावशाली लोगों के कब्जे का मुद्दा विधानसभा में गूंजा, मंत्री बोले, कमेटी बनाकर जांच करायेंगे

Assembly: The issue of influential people occupying government land was raised in the assembly, the minister said, a committee will be formed to investigate

रायपुर 16 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज दिवंगत विधायकों व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि के बाद 5 मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी। इधर सदन में प्रश्नकाल में बिलासपुर में अवैध कब्जे का मुद्दा उठा। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया।

बिलासपुर जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का मुद्दा उठाते हुए भाजपा विधायक ने मामले में उच्चस्तरीय कमेटी से जांच की मांग की। उन्होंने जिले के कई इलाकों में प्रभावशाली लोगों ने जमीन पर कब्जा किया है। उसकी जांच होनी चाहिये। जिसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले में एक कमेटी बनाकर जांच की जायेगी।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा 2021 से 2024 सरकारी भूमि पर कब्जे की 563 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिस पर सुशांत शुक्ला ने कहा कितने अफसरों पर कार्यवाही हुई है। मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि अभी पट्टा वितरण नहीं हुआ, पिछली सरकार में गलत ढंग से गलत पट्टा बटा हो तो उसकी जांच कराएंगे।

इधर सुशांत शुक्ला के सवाल पर सप्लीमेंट्री सवाल पूछते हुए भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अफरा तफरी हुई है। कई प्रभावशाली लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई बिल्डरों ने जमीन पर कब्जा किया है। सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए कम से कम कलेक्टर को निर्देशित किया जाना चाहिये। ताकि, जो कब्जा की गयी जमीन है, उसकी जांच हो और उस पर कार्रवाई हो। जिसके बाद राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि शिकायतों की जांच कलेक्टर से कराएंगे। एक कमेटी बनायी जायेगी और जांच की जायेगी।