दिल दहलाने वाला मामला : जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी से यौन संबंध बनाने की मांग की, मच गया हंगामा

Shocking incident: Brother-in-law demanded sex from his younger brother's wife, uproar ensued

मेरठ। सरधना में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामले सामने आया है। जेठ अपने छोटे भाई की पत्नी से यौन संबंध की मांग करता था, जिससे तंग आकर महिला ने कंकरखेड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। आरोपी अक्सर महिला को अकेला देखकर जबरन घर में घुस जाता था। महिला के विरोध करने पर वह उसको डराता-धमकाता था। इस दौरान वह पीड़िता के साथ अश्लील हरकत भी करता था। इससे परेशान होकर उसने सारी बात पति को बताई।

ये है पूरा मामला
मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड़ स्थित एक कॉलोनी का है। पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति दो भाई हैं। हमारे घर के दो हिस्से हो चुके हैं। एक में मैं अपने पति व बच्चों के साथ रहती हूं। दूसरे में जेठ का परिवार रहता है। पति प्राइवेट नौकरी करते हैं, इसलिए काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हैं।

जेठ की नजर मेरे लिए काफी गंदी है। वह पति के ड्यूटी जाने के बाद घर में घुस जाता है। दरवाजा न खोलो तो जोर-जोर से खटखटाता रहता है। ऐसा लगता कि तोड़ के अंदर घुस जाएगा। वह मुझसे यौन संबंध बनाने की मांग करता है। मुझे अकेला देखकर मेरे साथ अश्लील हरकत करता है। इस दौरान कई बार उसने आपत्तिजनक तरीके से छूने की कोशिश की। मैंने विरोध किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दे दी।

गुरुवार को पति ड्यूटी के लिए घर से बाहर गए थे। उसको पता चला तो वह घर में घुस आया। मैं अपना काम कर रही थी। इसी दौरान उसने मेरा हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचने की कोशिश की। मैंने विरोध करते हुए शोर मचा दिया, तो वह डरकर भाग गया। पति के आने पर मेरे साथ हुई गंदी हरकत के बारे बताया।

महिला पति, मां व भाई के साथ पहुंची थाने
महिला ने पति, मां व भाई के साथ जेठ की शिकायत कराने थाने पहुंची थी। उसने जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसएसआइ वीरेंद्र कुमार ने मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।